देश यूपी

भाजपा की दूसरी सूची में परिवारवाद रहा हावी

bjp 9 भाजपा की दूसरी सूची में परिवारवाद रहा हावी

नई दिल्ली। भाजपा ने यूपी चुनावों के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा की दूसरी सूची में परिवारवाद हावी रहा। परिवार के लोगों के लिए टिकट बाबजूद दूसरी सूची में परिवार के सदस्यों को टिकट दिया गया है। 155 लोगों की दूसरी सूची में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के बेटे और बहूओं को टिकट दिया है। परिवार के अलावा इस सूची में बाहर के नेताओं को भी टिकट दिया गया है।

bjp 9 भाजपा की दूसरी सूची में परिवारवाद रहा हावी

अन्य पार्टियों को छोड़कर आए 40 से ज्यादा बाहरियों को टिकट मिला है। नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे पकंज सिंह के बेटे को टिकट दिया गया है।

जानिए किस नेता के परिवार में किसे मिला टिकट

  • सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण को गोंडा से
  • सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कैराना से
  • प्रेमलता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार को कल्यानपुर से
  • स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य को ऊंचाहार से
  • रामलाल राही के बेटे सुरेश राही सीतापुर के हरगांव से टिकट दिया गया है
  • लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन को लखनऊ उत्तर से
  • लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से
  • पूर्व सपा नेता रंजना वाजपेयी के बेटे हर्ष वाजपेयी इलाहाबाद उत्तर से
  • संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह को अमेठी से टिकट (दूसरी पत्नी अमिता सिंह सामने)
  • सर्वेश सिंह के बेटे सुशांत सिंह बढ़ापुर से टिकट

Related posts

यूपी एक बार फिर शर्मसार, महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप !

Breaking News

दिल्ली एनसीआर में फैले प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

shipra saxena

जयललिता के उत्तराधिकारी बनेंगे पन्नीरसेल्वम, विधायकों की बैठक

Rahul srivastava