शख्सियत featured देश मनोरंजन

बर्थडे स्पेशल: श्रीदेवी की ये बातें आपको भी कर देंगी हैरान

श्रीदेवी

नई दिल्ली।  बॉलीवुड में चांदनी के नाम से मशहूर होने वाली बॉलीवुड की दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी का जन्म आज ही के दिन 13 अगस्त, 1963 को मद्रास में हुआ था। यूं तो श्रीदेवी को बॉलीवुड में कई नाम दिए गए जिसकी वजह से वो भारतीय फिल्म जगत की पहली महिला सुपरस्टार बनी। बॉलीवुड में उनको सभी श्रीदेवी के नाम से जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका नाम असली नाम श्री अम्मा येंगर अयप्पन था।

 श्रीदेवी
श्रीदेवी

हॉलीवुड फिल्म करने से किया इंकार 

श्रीदेवी हमेशा से ही बॉलीवुड फिल्में करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक स्टीविन स्पीलबर्ग की फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था। फिल्म जुरास‍िक पार्क में उन्हें एक छोटा सा रोल करना था। मगर उन्होंने व्यस्तता के कारण उस रोल को करना मुनासिब नहीं समझा। श्रीदेवी की दो बेटियां हैं जाह्ववी कपूर और खुशी कपूर लेकिन इसके पीछे भी एक दिलचस्प कारण हैं।

दोनों का नाम श्रीदेवी के हसबैंड बोनी कपूर की फिल्म जुदाई और हमारा दिल आपके पास है कि हीरोइनों के नाम पर रखा गया था। जब उन्हें अनिल कपूर के साथ फिल्म बेटा में काम करने का ऑफर आया तो उन्होंने ये कह कर फिल्म में काम करने से मना कर दिया कि वो पहले से ही अनिल के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि श्रीदेवी का ये आखिरी बर्थडे पार्टी है, जिसमें वो दूसरे सेलिब्रिटीज के साथ जन्मदिन मना रही हैं।

शेयर किए जा रहे हैं वीडियो में श्रीदेवी के साथ रानी मुखर्जी, रेखा और टीना अंबानी साथ में बैठे हुए हैं, जबकि शबाना आजमी, ऐश्वर्या राय और मनीष मल्होत्रा साथ में खड़े हैं। थोड़ी देर में एक केक लाया जाता है और सभी इस मौके को सेलिब्रेट करते हैं। आपको बता दें कि श्रीदेवी ने अपने करियर में कई फिल्में की है जो कि काफी सुपर डुपर हिट साबित हुई है

ये भी पढ़ें:-

श्रीदेवी को लेकर ट्रोल हुए ऋषि कपूर, लोगों ने कहा उम्र हो गई है

श्रीदेवी की बेटियों ने लोगों को बनाया दीवाना, धड़क एक्टर के साथ ऐसे की मस्ती

धड़क में आशुतोष राणा ने जाह्नवी को लेकर दिया बड़ा बयान कहा, श्रीदेवी वाला चार्म नहीं

Related posts

‘INDIAN वेरिएंट’ शब्द के इस्तेमाल पर केंद्र सख्त, ऐसा कंटेंट हटाने के दिए निर्देश

pratiyush chaubey

अपने अंतिम बजट में मोदी सरकार दे सकती है मध्यम वर्ग को कर से राहत

Breaking News

कल मनाया जायेगा राधा अष्टमी का पावन पर्व, होगी पूजा अर्चना

Samar Khan