बिहार

उमा भारती की सौगात, गाइड बांध के निर्माण के लिए 62 करोड़

uma bharti उमा भारती की सौगात, गाइड बांध के निर्माण के लिए 62 करोड़

बिहार। बिहार में लोगों को ऊपर उमा भारती की तरफ से एक बड़ा तोहफा मिला है। बिहार के गौपालगंज के पास से जाने वाली गंडक नदी पर अहिरौली दुबौली से कुचायकोट प्रखंड के विश्वम्भरपुर तक गाइड बांध बनाने का फैसला आया है। उमा भारती ने कुचायकोट प्रखंड के दियारावासियो एवं गंडक दियारा संघर्ष समिति की अपील पर गाइड बांध के निर्माण के लिए 62 करोड़ रूपए का बजट पास कर दिया है।

uma-bharti

जलसंसाधन मंत्री के इस फैसले की सूचना गोपालगंज के बीजेपी सांसद जनक राम ने भाजपा कार्यालय में एक पत्रकारवार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि इसके पहले गोपालगंज के निवासियों के हित में किसी ने कोई कदम नहीं उठाए। दियारावासियो को बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए अब तक कोई अहम फैसला नहीं लिया गया। उन्होंने केंद्र सरकार के गाइड बांध के लिए पैसे आवंटन करने के फैसले की सराहना की।

इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि योजना का डीपीआर भी तैयार है। इसके आगे राज्य सरकार टेंडर कराकर गाइड बांध निर्माण का कार्य शुरू करेगी। सांसद ने कहा कि गाइड बांध के बन जाने से कुचायकोट और सीमावर्ती यूपी के लोगों को भी बाढ़ आदि से बचने में सहायता मिलेगी।

Related posts

तेजप्रताप ने सुशील मोदी को किया आमंत्रित, कहा- शादी में जरूर आइएगा

rituraj

तलाक की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई के मद्देनजर तेजप्रताप यादव पटना पहुंचे

Rani Naqvi

मां की आंखों के सामने बेटी की इज्जत हुई तार-तार: पटना

Arun Prakash