बिहार

बिहार में अपराधी हुए बैखौफ, एस आई को मारी गोली

gun blood 1jpg बिहार में अपराधी हुए बैखौफ, एस आई को मारी गोली

भागलपुर| बिहार में नीतीश सरकार लाख सुशासन के दावे करे लेकिन हालते तस्वीर तो कुछ और ही बंया कर रहा हैं। बिहार के भागलपुर जिले में बदमाशों ने मंगलवार की रात तिलकामांझी थाने में तैनात एसआई ईश्वर दयाल सिंह को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।

gun-blood-1jpg

घटना के समय एसआई काली प्रतिमा के विसर्जन जुलूस की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात थे। पुलिस के अनुसार, एसआई ईश्वर दयाल मुंदीचक मिनी मार्केट रोड के समीप काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान ड्यूटी पर थे, तभी अपराधियों ने पीछे से उन्हें गोली मारी। कंधे के पास गोली लगने से एसआई बुरी तरह घायल हो गए।

मौके पर मौजूद साथी ने घायल एसआई को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। दरोगा की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना में घायल एसआई ने बताया कि जब वे ड्यूटी पर तैनात थे, तभी पीछे से किसी ने गोली मारी। 55 वर्षीय घायल दारोगा मूल रूप से कैमूर जिले के बारे गांव के रहने वाले हैं। इस वर्ष मार्च में नाथनगर से उनका तबादला तिलकामांझी थाने में किया गया था।

Related posts

पटना एयरपोर्ट पर लालू-राबड़ी की वीवीआइपी सुविधा बंद

Srishti vishwakarma

चारा घोटाला: चौथे मामले में आ सकता है फैसला, बढ़ सकती है लालू की मुश्किलें

Rani Naqvi

बिहारः12वीं के रिजल्ट में पास हुए 52.95 प्रतिशत छात्र, साइंस की कल्पना ने मारी बाजी

mahesh yadav