बिहार

नीतीश ने दिया मुलायम को झटका नहीं होंगे रैली में शामिल

Nitish Kumar नीतीश ने दिया मुलायम को झटका नहीं होंगे रैली में शामिल

पटना। समाजवादी परिवार की एक जुटता को लेकर निकले मुलायम सिंह यादव की मंशा को इस बार नीतीश कुमार से झटका दे दिया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सीधे और साफ लफ्जों में कह दिया है, कि 5 नवंबर को मुलायम की होने वाली रैली में ना तो नीतीश जायेंगे और ना ही उनकी पार्टी का कोई दूसरा नेता। नीतीश के इस फैसले से मुलायम की इस कोशिश को खासा झटका लगा है।

nitish-kumar

 

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने साफ तौर पर कहा कि समाजवादी परिवार अपनी कलह से जूझ रहा है और वह रैली कर अब अपनी मजबूती दिखाना चाह रहा है। ऐसे में पार्टी ऑउनके परिवारिक विवाद में रैली में शामिल नहीं होना चाहती। हांलाकि लालू यादव के शामिल होने पर जदयू को कोई आपत्ति नहीं है।

फिलहाल जदयू के तरफ से ये आया तर्क समझ से परे है, लेकिन इस रैली में शामिल ना होने का दूसरा कारण भी राजनीति के पंडित लगा रहे हैं।दरअसल बिहार चुनाव के दौरान मुलायम की दगाबाजी भी इसकी एक वजह है। दूसरी नीतीश खुद भी यूपी में अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं। जिसके चलते नीतीश प्रदेश में कई जगह अपनी रैलियां और सभाएं कर चुके हैं। अब सपा के बैनर पर जाने से उनका सियासी सफर खत्म हो सकता है।

Related posts

शरद की सदस्यता खत्म होने पर नीतीश के विरोध में उतरे केजरीवाल

Rani Naqvi

लालू प्रसाद लगातार 10वीं बार बने आरजेडी प्रमुख, सर्वसम्मति से हुआ फैसला

Breaking News

नीतीश कुमार चाहें तो आ सकते हैं वापस: राजद

rituraj