बिहार

बहुचर्चित रोडरेज मामले के आरोपी रॉकी ने कहा मैं निर्दोष

Rocky Yadav बहुचर्चित रोडरेज मामले के आरोपी रॉकी ने कहा मैं निर्दोष

गया। बहुचर्चित रोडरेज मामले में मुख्य आरोपी रॉकी यादव को अभी पिछले बुधवार को पटना हाईकोर्ट से राहत मिली थी, उसकी जमानत मंजूर की गई थी। लेकिन दिवाली के ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट ने कल उसकी जमानत पर अतंरिम रोक लगा दी थी। जिसके बाद रॉकी का जेल जाना तय माना जा रहा था।

rocky-yadav

हांलाकि की कल फैसले के बाद रॉकी फरार बताया जा रहा था। जबकि जदयू की निलंबित विधान परिषद रॉकी की मां मनोरमा देवी ने कहा था कि रॉकी अदालत में आत्म समर्पण करेगा। इसी के तहत आज रॉकी यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। रॉकी ने गया की अदालत में ADJ-9 की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आत्मसमर्णण के बाद जेल जाते वक्त रॉकी ने मीडिया के सवाल पर जबाब देते हुए कहा उसे गलत फंसाया जा रहा है। इस पूरे प्रकरण से उसका कोई लेना-देना नहीं है। गया के बहुचर्चित रोडरेज मामले में मुख्य आरोपी रॉकी यादव पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि रॉकी ने अपनी नई लैंडरोवर गाड़ी को पास ना मिलने पर स्विफ्ट कार सवार कारोबाकी के पुत्र आदित्य राज सचदेवा की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

Related posts

पीएम पर बयान को लेकर मस्तान पर कार्रवाई होनी चाहिए : लालू

kumari ashu

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप की ऐश्वर्या से हुई सगाई, देखें तस्वीरें

rituraj

प्रेमी ने लिया दो साल बाद बदला, पहले बनाएं संबंध फिर कर दी हत्या

Rani Naqvi