बिहार

रेलवे का यात्रियों को तोहफा, दरभंगा रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई फाई सेवा

darbhanga रेलवे का यात्रियों को तोहफा, दरभंगा रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई फाई सेवा

बिहार। रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए बुधावार से दरभंगा रेलवे स्टेशन पर फी वाई-फाई की सुविधा की शुरूआत की। इस बात की जानकारी पूर्वोत्तर रेल के अधिकारी ए के रजक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि इस सेवा से रेल यात्रियों को अपने एनड्रायड फोन से 30 मिनट कर तक फ्री वाई-फाई सेवा का लाभ मिलेगा। बता दें कि रेलवे की इस सुविधा के लिए दरभंगा स्टेशन पर 24 एक्सेस प्वाइंट लगाए गए हैं। रेलवायर नाम के इस नेटवर्क के लिए लोगों को अपना मोबाइल नंबर एंटर करते ही एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी डालते ही उनका मोबाइल फोन रेलवायर नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा और मोबाइल में फ्री नेट चलने लगेगा।

 

darbhanga

रेलवे के अधिकारी रजक ने बताया कि 30 मिनट के बाद यह सेवाअपने आप बंद हो जाएगी। 24 घंटों में एक बार इस सुविधा को आधे घण्टे के लिए उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस सेवा के द्वारा यात्री रेल की जानकारी, पीएनआर स्थिति, ट्रेन लोकेशन और अन्य जानकारियों के बारे में पता लगा सकते हैं। इस सुविधा से लोगों को काफी हद तक मदद मिलेगी।

Related posts

बिहार में लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म, अब से सबकुछ सामान्य तरीके से खुलेगा

Saurabh

ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने दी, कांग्रेस को बधाई कहा- यह जनता की जीत है

Ankit Tripathi

दुष्कर्म की वारदात के बाद युवती के शव को नहर में फेंका

Arun Prakash