पंजाब

सुच्चा सिंह को आप के संयोजक पद से हटाया गया

succha singh सुच्चा सिंह को आप के संयोजक पद से हटाया गया

चंडीगढ़। पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप पर पंजाब में आप के संयोजक सुच्चा सिंह को पद से हटा दिया गया है। आरोप पर सुच्चा सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है। पूरे मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर पॉलिटिकल अफेयर कमिटी की एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी ने सुच्चा सिंह छोटेपुर को पंजाब के संयोजक पद से हटाने का फैसला किया है।

succha singh

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब ‘आप’ के कम से कम दो दर्जन नेताओं ने पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

सुच्चा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया और कहा कि सिसोदिया कोई डिप्टी सीएम नहीं बल्कि जासूस है। पंजाब के लोग और वॉलंटियर्स ये तय करें कि मैं चोर हूं या नहीं।

Related posts

AAP प्रतिनिधिमंडल ने की विधानसभा में ‘पंजाब विलेज कॉमन लैंड्स रूल्स’ को निरस्त करने की मांग

Trinath Mishra

बादल के विस क्षेत्र लंबी में कैप्टन अमरिंदर की रैली

Anuradha Singh

अमृतसर और लुधियाना में 1-1 मरीज के संक्रमण की पुष्टि के बाद अब तक पंजाब में कुल 46 लोगों संक्रमित

Rani Naqvi