बिज़नेस

भारती एयरटेल ने जियो का किया स्वागत, कहा मिलकर काम करेंगे

airtel भारती एयरटेल ने जियो का किया स्वागत, कहा मिलकर काम करेंगे

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने गुरुवार को रिलायंस जियो के दूरसंचार क्षेत्र में पदार्पण का स्वागत और शुभकामनाएं दी। एयरटेल ने एक बयान जारी कर कहा, “हम डिजिटल वर्ल्ड में रिलायंस जियो के आने का स्वागत करते हैं तथा उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। हम जियो की इस पहल का भी स्वागत करते हैं कि सभी प्रमुख ऑपरेटरों को मिलकर काम करना चाहिए। एक जिम्मेदार ऑपरेटर के रूप में हम सभी नियामकीय दायित्वों को पूरा करेंगे, जैसा हम हमेशा करते रहे हैं।”बयान में कहा गया, “पिछले 20 वर्षो से एयरटेल डिजिटल रूप से सक्षम भारत के निर्माण की दिशा में योगदान दे रहा है और सरकार के डिजिटल इंडिया विजन के समर्थन में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

airtel

रिलायंस जियो के आने से भारतीय दूरसंचार बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी गुरुवार को कहा कि जियो नेटवर्क पर घरेलू वॉयस कॉल हमेशा मुफ्त रहेंगे और उन्होंने चार महीने की शुरुआती ऑफर का ऐलान किया, जिसके तहत मुख्य वॉयस और डेटा सेवाएं दी जाएंगी। अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आमसभा में कहा, “वॉयस कॉल के लिए पैसे चुकाने के युग का अंत हो रहा है। किसी भी जियो उपभोक्ता को कभी भी वॉयस कॉल के लिए पैसे नहीं देने होंगे।”रिलायंस ने जियो परियोजना पर 21 अरब डॉलर का निवेश किया है जो कि कंपनी द्वारा किसी भी परियोजना में किया गया सबसे बड़ा निवेश है।

 

Related posts

LIVE: 3 साल में हर क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश बढ़ा है

Rani Naqvi

बैंको की हड़ताल आज से शुरु, पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

Ankit Tripathi