लाइफस्टाइल featured

करवाचौथ 2018- दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो जरुर पहने ये ड्रेस, जो देगी स्टाइलिश लुक

करवाचौथ स्पेशल ट्रेंडिंग और स्टाइलिश ड्रेसेस करवाचौथ 2018- दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो जरुर पहने ये ड्रेस, जो देगी स्टाइलिश लुक

नई दिल्ली। किसी भी महिला के लिए करवाचौथ का त्यौहार काफी खास और स्पेशल होता है। इस दिन महिलाएं काफी श्रध्दा और प्यार से अपने पति के लिए व्रत रखती हैं। इस साल करवाचौथ 28अक्टूबर को है। ये दिन विशेष रुप से महिलाओं को समर्पित होता है। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं लेकिन इस दिन क्या वो क्या पहने इस बात की टेंशन उन्हें एक दो महिनें पहले से ही होने लगती है। लेकिन उन सभी की टेंशन को दूर भगाने के लिए तो लेकर आएं हैं हम आज की पोस्ट जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप इस करवाचौथ किस ड्रेस को पहने और कौन सी इस बार की ट्रेंडी ड्रेस।

करवाचौथ ड्रेस
करवाचौथ ड्रेस

गाउन

गाउन काफी फैशनेबल और क्लासी होता है जिसे आप इस करवाचौथ ट्राई कर सकते हैं। आजकल मार्केट में काफी तरह के गाउन मिलते हैं आप अपनी पसंद के अनुसार उन्हें खरीद सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

साड़ी

अक्सर करवाचौथ पर महिलाओं के अंदर साड़ियों का क्रेज होता है और जब बात डिजाइनर साड़ी की होती है तो महिलाओं को वो काफी पसंद होती है तो इस बार आप करवाचौथ पर डिजाइनर साड़ी पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं।

लहंगा

अगर आप बाकी महिलाओं से हटके लगना चाहती हैं तो आप इस करवाचौथ पर ट्रेडिशनल लहंगा ट्राई कर सकती हैं ये एकदम अलग होगा जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार पहन सकती हैं। आप हेवी लंहगा या ट्रेडिशनल लंहगा भी ट्राई कर सकती हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के डिजाइनर लहंगे उपलब्ध है जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।

अनारकली सूट

अगर आपकी फिलहाल नई नई शादी हुई है या आप भारी भरकम साड़ी या लहंगा नहीं पहनना चाहती तो आप अनारकली शूट भी पहन सकती हैं। अनारकली सूट में आप सिंपल के साथ साथ खूबसूरत भी लगेगी। अनारकली सूट में आप सिंपल या प्रिंटेड कुछ भी ट्राई कर सकती हैं इसके अलावा शूट के साथ आप स्लग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इंडो वेस्ट्रन ड्रेस

अगर आप इन सभी चीजों से बोर हो गई हैं और चाहती हैं कि कुछ अलग और क्लासी ट्राई करना तो आप इंडो वेस्ट्रन ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इंडो वेस्टर्न ड्रेस का फैशन आज के समय में काफी बढ़ गया है। कुछ अलग दिखने के लिए आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनकर आप सभी से स्पेशल लगेंगी।

ये भी पढ़ें:-

स्वैग से करें करवाचौथ का स्वागत, कुछ ऐसा है फैशन ट्रेंड

वेस्टर्न कपड़ों के साथ खूब चल रहा हैं यें फैशन, क्या आपने किया ट्राई

BY MOHINI KUSHWAH

Related posts

नोटो में चिप वाली अफवाह खबर साबित हुई फायदेमंद

Rahul srivastava

सपा बसपा का नेतृत्व भ्रष्टाचार में लिप्त : स्वतंत्रदेव सिंह

Shailendra Singh

मेघालय-नागालैंड में वोटिंग खत्म, नागालैंड में 75 तो मेघालय में 67 फीसदी मतदान

Vijay Shrer