यूपी

चुनाव से पहले 21 सीएमओ का हुआ तबादला

transfer चुनाव से पहले 21 सीएमओ का हुआ तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर सपा सरकार ने 21 सीएमओ का तबादला कर दिया। लखनऊ, राजबरेली, सुल्तानपुर, अलीगढ़, उन्नाव, फिरोजाबाद, बदायूं समेत 21 जिलों के सीएमओ को अचानक से तबादले का ऐलान कर दिया गया है।

transfer चुनाव से पहले 21 सीएमओ का हुआ तबादला

नई सूची के मुताबिक डॉ. उमेश सिंह यादव को गोंडा का सीएमओ, डॉ. प्रसन्न कुमार को फैजाबाद का सीएमओ और डॉ. अनुराग भार्गव को नोएडा का सीएमओ बनाया गया।डा. दिनेश कुमार सिंह-सीएमओ रायबरेली, डा. सुषमा चंद्रा-सीएमओ बागपत, डा. रमेश चंद्रा-सीएमओ सुल्तानपुर, डा. रामकृष्ण तिवारी-सीएमओ महराजगंज, डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा-सीएमओ औरैय्या, डॉ. अल्पना बरतारिया-सीएमओ जालौन, डॉ. राजेश कुमार मिश्रा-सीएमओ मऊ, डॉ. ओपी सिंह-सीएमओ देवरिया, डॉ. एसके दीक्षित-सीएमओ फिरोजाबाद, डॉ. मदन लाल अग्रवाल-सीएमओ अलीगढ़, डॉ. नेमी चंद्रा-सीएमओ बदायूं, डॉ. चंद्रभूषणनाथ त्रिपाठी-सीएमओ उन्नाव, डॉ. पीएस मिश्रा-सीएमओ मुजफ्फरनगर, डॉ. बलजीत सिंह सोढ़ी-सीएमओ सहारनपुर, डॉ. आरके नैय्यर-सीएमओ मथुरा, डॉ. उमेश सिंह यादव-सीएमओ गोण्डा, डॉ. प्रसन्न कुमार-सीएमओ फैजाबाद, डॉ. अनुराग भार्गव-सीएमओ नोएडा, डॉ. पदम नारायण चतुर्वेदी-सीएमओ हरदोई तथा डॉ. सतीश सिंह को सीएमओ भदोही बनाया गया है।

Related posts

शिवपाल के खिलाफ पार्टी में षड्यंत्र हो रहा है – मुलायम सिंह

bharatkhabar

शुआट्स में प्रवेश की काउंसलिंग 17 जुलाई तक

Srishti vishwakarma

सपाइयों ने भाजपाइयों पर लगाए उत्पीड़न और अत्याचार के आरोप

Aditya Mishra