featured खेल देश

#MeToo: योन शोषण के आरोप में BCCI के CEO को मिली क्लीन चिट

#MeToo: योन शोषण के आरोप में BCCI के CEO को मिली क्लीन चिट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी को यौन उत्पीड़न के कस में क्लीन चिट मिल गई है।केस की जांच करने वाली तीन सदस्यीय समिति ने जौहरी को इस मामले में निर्दोष पाया है। बीते महीने #MeToo मूवमेंट के तहत एक महिला ने जौहरी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। बता दें कि जांच कमेटी ने दो महिलाओं की ओर से राहुल जौहरी पर लगाए गए आरोपों के गलत बताया है।

 

#MeToo: योन शोषण के आरोप में  BCCI के CEO को मिली क्लीन चिट
#MeToo: योन शोषण के आरोप में BCCI के CEO को मिली क्लीन चिट

इसे भी पढ़ेःपतंजलि IPL के दौरान नहीं देगा विज्ञापन, क्रिकेट को बताया विदेशी खेल

कमेटी ने महिलाओं के सभी आरोपों को खारिज कर दिया।मालूम हो कि राहुल जौहरी गत तीन सप्ताह से उनकी इच्छा के विरूद्ध छुट्टी पर भेजे गए थे। अब वे अपनी इच्छा पर कभी भी ज्वाइन कर सकते हैं। जांच कमेटी के एक सदस्य ने जेंडर सेंस्टिविटी काउंसिल लेने की बात भी कहा है।आपको बता दें कि जांच कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा के मुताबिक ”जौहरी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत और आधारहीन हैं, जो उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं।”

इसे भी पढ़ेः#MeToo: बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

गौरतलब है कि इस मामले में विनोद राय और पूर्व भारतीय महिला कप्तान डायना एडुल्जी ने बीसीसीआई की कानूनी कमेटी के वरिष्ठ वकील के साथ 20 से 22 अक्‍टूबर तक इस मामले पर पर चर्चा की थी। इसके बाद एडुल्जी का सुझाव था कि जौहरी को या तो इस्तीफा देना चाहिए या फिर उनका कार्यकाल खत्म किया जाना चाहिए। लेकिन सीओए के चेयरमैन विनोद राय इससे सहमत नहीं थे। उन्‍होंने एक स्‍वतंत्र जांच की जरूरत को समझा था।जिसके बाद तीन सदस्‍यों की कमिटी गठित की गई थी।

जौहरी पर महिला का आरोप

जौहरी के खिलाफ एक सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इन आरोपों पर सीओए ने जौहरी से सफाई मांगी थी। आरोप लगाने वाली महिला ने दावा किया था कि वह डिस्कवरी चैनल में जौहरी के साथ काम कर चुकी हैं।मालूम हो कि 2001 से 2016 तक जौहरी ने डिस्कवरी चैनल के साथ विभिन्न पदों पर काम किया है। बाद में वह बीसीसीआई के सीईओ बने।राहुल जौहरी फिक्की और एसोचेम की कई समितियों के सदस्य भी रह चुके हैं।

महेश कुमार यादव 

Related posts

सरकार ने बुधवार को सेना को 300 करोड़ रुपये तक के हथियार खरीदने की इजाजत दी

Rani Naqvi

योगी के मंत्री की अपील, अमीर छोड़ें हज की सब्सिडी

Rahul srivastava

ऑस्ट्रेलियन ओपन: शारापोवा ने जीत के साथ की शुरूआत

Rani Naqvi