featured खेल दुनिया देश बिज़नेस

कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के भाई को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

उस्मान ख्वाजा 1 कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के भाई को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के भाई को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गौरतलब है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा।वहीं इस मुकाबले से पहले जो घटना सामने आई है वह चौकाने वाली है। इस घटना में ख्वाजा के भाई अर्सलान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया में काउंटर-टेरेरिज्म पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

उस्मान ख्वाजा 1 कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के भाई को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंःअसम: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की बस पर हुआ पथराव

मामला यह है कि अर्सलान ख्वाजा को सिडनी में नकली दस्तावेजों के के साथ गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक उन पर आरोप है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और अन्य सांसदों पर आतंकी हमलों के प्लान में शामिल थे। पुलिस के मुताबिक ‘गिरफ्तार करने की वजह इसी साल अगस्त में यूनिवर्सिटी ऑफ (न्यू साउथ वेल्स) ग्राउंड्स में पाए गए उस दस्तावेज को बताया जा रहा है। जिसमें आतंकवादी हमले का प्लान था।

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के मुताबिक 39 के अर्सलान ख्वाजा से एनएसडब्ल्यू पुलिस ने मंगलवार को ज्वाइंट काउंटर-टेरेरिज्म टीम ने पूछताछ की। ये दस्तावेज एनएसडब्ल्यू यूनिवर्सिटी से अगस्त में बरामद किए गए थे। वहीं इस मामले में एक इंटरव्यू के माध्यम से उस्मान ख्वाजा ने कहा कि मैं कुछ ज्यादा नहीं बता सकता। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

 इसे भी पढ़ेः असम: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की बस पर हुआ पथराव

उस्मान ख्वाजा  ने कहा कि आप लोगों से अनुरोध है कि मेरी और मेरी फैमिली की प्राइवेसी बनाए रखें। ‘भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उस्मान ख्वाजा रन जोड़ने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे कर देंगे।मालूम हो कि ख्वाजा ने इस समय 35 टेस्ट मैचों में 43.83 की औसत से 2455 रन बनाए हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

देशभर के डॉक्टर आज केंद्र सरकार के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

Ankit Tripathi

दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी पर कसा तंज, 100 किलोमीटर की दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Aman Sharma

आतंकी हमले के बाद पहली बार उरी जाएंगे पर्रिकर, सेना प्रमुख भी होंगे मौजूद

shipra saxena