featured देश बिहार राज्य

बिहार: विधायक के आवास पर फेंका गया बमों से भरा हुआ थैला

bmmm बिहार: विधायक के आवास पर फेंका गया बमों से भरा हुआ थैला

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में अपराधियों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं। अपराधियों को न तो, पुलिस का डर है, न ही जनता का खौफ। अपराधियों के हौसलों की बुलंदी आप इस बात से समझ सकते हैं कि अपराधियों ने इस बार अपना टारगेट मुजफ्फरपुर विधायक को बनाया।
bmmm बिहार: विधायक के आवास पर फेंका गया बमों से भरा हुआ थैला

मुख्य गेट से 5 जिंदा बम बरामद

जहां मुजफ्फरपुर में विधायक अशोक चौधरी के आवास के मुख्य गेट से 5 जिंदा बम बरामद किए गए हैं। संयोग से बम फटे नहीं, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक विधायक के आवास पर बमों से भरा थैला फेंक दिया।

ये भी पढें : शाह और नीतीश की मुलाकात पर राजद नेताओं का वार कहा, शाह की बैठक से कुछ होने वाला नहीं

लोगों ने ली राहत भरी सांस

फिर पुलिस को उस झोले में 7 बम बरामद किए थे। गनीमत की बात यह रही कि घटना के समय विधायक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे। और फिर विधायक को फोन पर इस घटना की जानकारी दी गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन व डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद के साथ कांटी, ब्रह्मपुरा एवं अहियापुर थानों की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की सहायता से बमों को हटाया। जिसके बाद इलाके के लोगों ने राहत भरी सांस ली।

Related posts

दिल्लीः रामलीला मैदान में शिवराज ने कहा, MP की लंगड़ी सरकार कभी भी गिरा सकते हैं

mahesh yadav

आंध्र प्रदेश के सीएम बेटे सहित इन-हाउस अरेस्ट, पुलिस से कर रहे थे कहासुनी

Trinath Mishra

वैक्सीनेशन अभियान: मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी- ‘चार और कोरोना वैक्सीन पर काम जारी’

Aman Sharma