खेल

ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

ChampionsTrophy ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

लंदन। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत का सपना तोड़ते हुए 14वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 3-1 हराया।

ChampionsTrophy

मैच में शुरुआत से ही दोनों टीमें रक्षात्मक खेलती रहीं। पहले हाफ तक दोनों ही टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकीं। हालांकि दोनों ही क्‍वार्टर में दोनों टीमों को गोल दागने के कई मौके मिले। दोनों ही टीमों को कई बार पेनाल्‍टी कॉर्नर भी मिले लेकिन कोई भी उन मौकों को गोल में तब्‍दील नहीं कर सका। तीसरे और चौथा क्‍वार्टर तक भी कोई गोल नहीं हुआ। दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला।

इससे पहले भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए 36वीं हीरो चैम्पियंस ट्राफी हॉकी के फाइनल में प्रवेश किया था। ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच मैच ड्रा रहने के बाद भारत ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। 6 देशों के राउंड राबिन टूर्नामेंट की 1978 में शुरूआत के बाद भारत पहली बार फाइनल में पहुंचा।

Related posts

कोहली बने एक नंबर बल्लेबाज, स्मिथ को पीछे छोड़ा

Trinath Mishra

भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

Rani Naqvi

दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रन से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबर

Rani Naqvi