featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थानःअलवर में मॉब लिंचिंग के बाद लव जिहाद, इलाके में तनाव का माहौल

प्रतीकात्मक फोटो राजस्थानःअलवर में मॉब लिंचिंग के बाद लव जिहाद, इलाके में तनाव का माहौल

राजस्थानः प्रदेश के अलवर में लव जिहाद का मामला प्रकास में आने के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। यहां के रामगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत जुगरावर की रूंध में शनिवार को लव जिहाद को लेकर हिंदू महासभा की ओर से महापंचायत की बैठक की गई थी। बता दें कि इस केस में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने से सभा की मीटिंग हुई।

 

प्रतीकात्मक फोटो राजस्थानःअलवर में मॉब लिंचिंग के बाद लव जिहाद, इलाके में तनाव का माहौल
प्रतीकात्मक फोटो

इसे भी पढ़ेंःलव जिहाद -एक और परिवार का बुझा चिराग-हुई हत्या

महापंचायत में एकत्रित हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाकर बात करनी चाही थी। लेकिन पंचायत का ये प्रयास पूरा नहीं हुआ। प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा, इसा वजह से लोगों में गुस्सा बढ़ गया और ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। रोड खुलवाने के लिए जैसे ही पुलिस वहां पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।बाद में पुलिस ने लाठी भाजना शुरू कर दिया और जाम करने वाले लोगों को वहां से भागना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया वहीं बस व ट्रोले में भी तोड़फोड़ की।

लोगों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस उसको बचाने में कामयाब हो गई। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है और अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था प्रशासन ने की है।मामला लव जिहाद का बताया जा रहा है। आरोप है कि एक समुदाय का लड़का एक हिंदू लड़की को भगाकर ले गए थे। जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बात को लेकर जुगरावर रूंध में हिंदू महासभा की ओर से महापंचायत की गई थी।

गौरतलब है कि अलवर का रामगढ़ बीते कुछ महीनों से गोतस्करी और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है। याद हो कि पहलू और रकबर खान भी अलवर के इसी इलाके में भीड़ हिंसा में मारे गए थे।

महेश कुमार यादव

Related posts

कंगना के संग काम करने को लेकर दी गई थी चेतावनी-राइटर का खुलासा

mohini kushwaha

1971 युद्ध के 50 साल:  महज 24 साल में क्यों हुए पाकिस्तान के टुकड़े, जानिए, कैसे बना बांग्लादेश?

Saurabh

प्रदेश सरकार में बड़े आपरेशन की अटकलों पर राधा मोहन सिंह ने लगाया विराम,कहा सबकुछ ठीक

sushil kumar