Breaking News खेल राज्य

असम: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की बस पर हुआ पथराव

cricket 1 असम: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की बस पर हुआ पथराव

गुवाहाटी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल हुए टी-20 ंमुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था,जिसके बाद तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। लेकिन इस मैच के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम वापस होटल लौट रही थी, तो इस दौरान भारतीय फैन्स ने उनकी बस पर पथराव कर दिया। इस घटना को लेकर खुफिया एजेंसी ने महत्वपूर्ण बयान जारी किया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक खेल के बाद सुरक्षा के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्टेडियम में रुकने के लिए कहा गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस बात को अनसुना कर दिया। cricket 1 असम: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की बस पर हुआ पथराव
पत्थरबाजी के बाद सुरक्षा एजेंसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरी तरह से सुरक्षा देते हुए होटल तक पहुंचाया इस बीच राजधानी के लोखरा चाराली के आवासीय इलाके में बस के ऊपर कुछ सिरफिरों ने पत्थरबाजी कर दी जिसमें बस का शीशा टूट गया। हालांकि, इस घटना में कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुआ है। खुफिया इकाई इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि मेहमान टीम पर इस तरह की पत्थरबाजी की घटना के पीछे संभवत: सोची समझी राजनीति भी हो सकती है। कुछ तत्व जानबूझकर सरकार और असम की छवि को बिगाड़ने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया हैं।

कारण वर्षापाड़ा स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने भारतीय टीम की करारी हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम का समर्थन किया था। मैदान में कहीं पर भी किसी भी दर्शक के मन में कोई विद्वेष की भावना नहीं थी। ऐसे में स्टेडियम के बाहर सुनसान इलाके में बस पर पत्थर फेंका जाना कहीं न कहीं सोची समझी राजनीति का हिस्सा हो सकता है।
पुलिस ने इस संबंध में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले के सभी बिंदुओं की जांच करने में जुटी हुई है।

Related posts

सीएम ने किया रोड का उद्घाटन, पूर्व सीएम ने इस अंदाज में कसा तंज

lucknow bureua

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना के 12787 नए मामले , 48 की मौत

sushil kumar

कमलनाथ चुने गए मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, सिंधिया को कहा धन्यवाद

Ankit Tripathi