featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान : अशोक गहलोत सीएम तो सचिन पायलट को मिला डिप्टी सीएम का पद

राजस्थान के सीएम होंगे अशोक गहलोत,पायलट को बनाया उप-मुख्यमंत्री

नई दिल्लीः राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो गया है. दिग्गज नेता अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम पद पर काबिज होंगे. वहीं सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के घर पर चल रही बैठकों के दौर के बाद अशोक गहलोत को सीएम बनाने का एलान किया गया है.

राजस्थान के सीएम होंगे अशोक गहलोत,पायलट को बनाया उप-मुख्यमंत्री
राजस्थान के सीएम होंगे अशोक गहलोत,पायलट को बनाया उप-मुख्यमंत्री

केसी वेणुगोपाल ने किया ऐलान

सचिन पायलट को डिप्टी सीएम के पद की जिम्मेदारी दी गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत थे लेकिन युवा चेहरे और अनुभव में से बाजी अनुभव के हाथ लगी और अशोक गहलोत को सीएम बनाने का फैसला किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने इस बात का एलान किया जिसके बाद अशोक गहलोत ने कहा कि वो राज्य में सुशासन लाएंगे और किए गए वादे पूरे करेंगे. वहीं सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में उनका और अशोक गहलोत का जादू चल गया.

प्रियंका गांधी भी हुई थी शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर आज सुबह बैठक शुरू हुई थी जिसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हुई थीं. इस बैठक के लिए सचिन पायलट और अशोक गहलोत कल से दिल्ली में मौजूद हैं. कल रात भी राहुल गांधी के घर पर राजस्थान के सीएम का नाम तय करने के लिए बैठक हुई थी जिसमें पहले सचिन पायलट और बाद में अशोक गहलोत पहुंचे थे.

वहीं आज की बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने सीएम पद के दावेदार को चुन लिया. इसके साथ ही राजस्थान की कमान अशोक गहलोत को देने का निर्णय किया गया. राजस्थान में कांग्रेस ने 199 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी के खाते में यहां 73 सीटें गई है. सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को बसपा या निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी, जिन्होंने 13 सीटें जीती हैं. इनमें से ज्यादातर कांग्रेस के बागी हैं.

गहलोत जोधपुर से आते हैं जो मारवाड़ में पड़ता है. वहां का नारा है ‘गहलोत नहीं आंधी है’, ‘मारवाड़ का गांधी है’. गहलोत अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. हमेशा सूत की माला ही स्वीकारते हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी बेटी सोनिया की शादी बेहद सादे अंदाज में की थी. गहलोत पर कभी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप नहीं लगे. दामाद की फर्मों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा था लेकिन जांच में कुछ खिलाफ नहीं पाया गया.

Related posts

यूपी के कानपुर में दरोगा की हत्या का सनसनीखेज मामला, शरीर पर मिले चाकू के घाव

Rani Naqvi

कोरोना पॉजिटिव हुईं Alia Bhatt, कुछ दिन पहले बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर हुए थे संक्रमति

Saurabh

ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें, यूट्यूब ने भी एक हफ्ते के लिए लगाया बैन, बताया ये बड़ा कारण

Aman Sharma