मनोरंजन

कलाकार को फिल्म की कमाई से मतलब नहीं: जॉन

Jhon कलाकार को फिल्म की कमाई से मतलब नहीं: जॉन

नई दिल्ली। अभिनेता जॉन अब्राहम ने बताया कि बॉक्स ऑफिस की कमाई एक कलाकार के लिए मायने नहीं रखती, लेकिन एक फिल्म निर्माता के रूप में यह चिंता का विषय है।

Jhon

जॉन ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, “हमेशा से मेरे लिए कमाई का कोई मतलब नहीं रहा है। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है। एक निर्माता के रूप में हां, हम कमाई पर ध्यान देते हैं, लेकिन एक व्यक्ति के रूप में कमाई कोई मायने नहीं रखती। मेरे लिए दर्शकों की सराहना जरूरी है।”

वर्तमान में फिल्म ‘ढिशूम’ की सफलता का आनंद ले रहे जॉन ने कहा कि लोगों की सराहाना उन्हें उत्साहित करती है। जॉन (43) ने बताया कि फिल्म की सफलता के बाद न तो वह जश्न मनाते हैं और न ही इसकी असफलता पर उदास होते हैं। जॉन आगामी फिल्म ‘फोर्स 2’ के लिए तैयार हैं। इसमें सोनाक्षी सिन्हा और राज ताहिर भसीन जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में है।

उन्होंने फिल्म को असली मारधाड़ वाली फिल्म करार दिया। उन्होंने कहा, “‘फोर्स 2’ में अलग तरह के एक्शन हैं। यह असली मारधाड़ वाली फिल्म है।”

Related posts

स्लमडाॅग से फेमस हुए देव पटेल ”ऑस्कर” में फिर से हुए नामिनेट

Anuradha Singh

मशहूर डांसर सपना चौधरी की फिर बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

Rahul

तारक मेहता की अंजली ने छोड़ा शो, जानें क्या रही वजह

Samar Khan