featured देश

अर्चना चिटनीस का बयान कहा, जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, उन्हें रुला न दिया तो…..

JKGHJGH अर्चना चिटनीस का बयान कहा, जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, उन्हें रुला न दिया तो…..

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की पूर्व भाजपा मंत्री अर्चना चिटनीस का, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियों में पूर्व मंत्री कह रहीं हैं। जिन्होंने भी मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ काम किया है, कल रात को वो लोग सो नहीं पाए होंगे। जिसने किसी के बहकावे में आकर, बरगलाने पर या मन से मुझे वोट नहीं दिया है, उनको रुला न दिया तो मेरा नाम चिटनीस नहीं, वो पछताएंगे।

JKGHJGH अर्चना चिटनीस का बयान कहा, जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, उन्हें रुला न दिया तो…..

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बताया जा रहा है कि अर्चना चिटनीस ने बुधवार रात शहर के कमल चौराहे पर एक सभा का आयोजन किया था, यह वीडियो उसी सभा का है। इस सभा में चिटनीस कह रही हैं की मंत्री पूर्व हो सकता है, सांसद पूर्व हो सकता है, प्रदेशाध्यक्ष पूर्व हो सकता है, लेकिन बहन पूर्व नहीं हो सकती। जिनकी दुर्भावना, बेवकूफी के कारण सरकार नहीं बनी, मैं ये नहीं कहती कि उनको माफ करो, लेकिन मर्यादा का उल्लंघन मत करो।

आपको कोई डरा नहीं पाएगा। किसी ने अफवाह फैला दी कि मुझे हार्ट अटैक आया। बुरहानपुर से इंदौर और दिल्ली भेजा गया है। बता दें कि इस सभा में नंदू भैया मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। हालांकि पूर्व मंत्री ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसपर अपनी सफाई भी दी है। उनका कहना है कि धमकी नहीं, मैंने तो प्यार से सेवा करने की बात की थी, जिसको गलत समझ लिया गया। मेरी बात को अधूरा ही लिया गया है, बाकी हिस्सा एडिट कर दिया गया है।

मैंने लोगों से कहा था- विधायक नहीं रहूंगी तो वेतन नहीं मिलेगा, लेकिन प्यार की पेंशन से इतनी सेवा करूंगी कि वोट न देने वालों को रुला दूंगी। इसे गलत संदर्भ में प्रचारित किया जा रहा है। धमकी देने का सवाल ही नहीं है। मैंने ही जनता को धन्यवाद देने के लिए आभार सभा रखी थी। अगर किसी ने ऐसा नारा (नंदू भैया मुर्दाबाद) लगाया है तो मैं इसका समर्थन नहीं करती।

Related posts

नोएडा मेरठ के बीच का सफर होगा आसान, चलेंगी 7 बसें

Aditya Mishra

पोषण अभियान के तहत बाल विकास मंत्री ने बांटे प्रेशर कुकर, सोमेश्वर से हुई अभियान की शुरूआत

Saurabh

भारत-चीन के बीच तीन दिवसीय भू-आर्थिक सम्मेलन, कई देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Yashodhara Virodai