Breaking News featured देश

भारत में पाक कलाकारों के विरोध के बीच आतिफ असलम का कंसर्ट हुआ रद्द

amid protest of Pakistani artists in India Atif Aslam concert canceled भारत में पाक कलाकारों के विरोध के बीच आतिफ असलम का कंसर्ट हुआ रद्द

नई दिल्ली। उरी आतंकी हमले की आग थमने का नाम नहीं ले रही। एक ओर जहां भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव काफी बढ़ गया है वहीं दूसरी ओर इस आग से भारत में रह रहे पाकिस्तानी कलाकारों के ऊपर भी तलवार लटकती नजर आ रही है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़कर जाने का 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। जिसकी वजह से भारत से कई पाकिस्तानी कलाकर कुछ समय के लिए अपने देश लौट गए हैं , तो वहीं गुरुवार को पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का गुड़गांव में होने वाला कंसर्ट अनिश्चित काल के लिए रद्द करने का फैसला किया गया है।

amid-protest-of-pakistani-artists-in-india-atif-aslam-concert-canceled

दरअसल पाकिस्तानी कलाकार आतिफ असलम का कंसर्ट 15 अक्टूबर को गुड़गांव में होना था जिसे लेकर अखिल भारतीय क्रांति दल ने रद्द करने की मांग की थी। इसके साथ ही विरोध कर रहे संगठन ने डिप्टी कमिश्नर को एक पत्र लिखकर भी चेताया था कि अगर ये कंसर्ट होता है और वहां पर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार होगा। इसके बाद जिला प्रशासन ने कंसर्ट के ऑर्गनाइजर्स को सुझाव दिया कि वो सैन्य बलों और सीमा पर तैनात जवानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस कंसर्ट को कुछ दिनों के लिए टाल दें।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि भारत में पाकिस्तान के कलाकारों का विरोध हो रहा है। इससे पहली भी कई बार पाकिस्तान के कलाकारों को देश से बाहर निकालने की आवाज उठती चली आई है। लेकिन इस समय इन कलाकारों को बाहर निकालने की कोशिशों में उरी आतंकी हमले के बाद काफी तेजी आई है और देश में इनका जमकर विरोध किया जा रहा है। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के विरोध के चलते भारत में कई जगह पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के कंसर्ट को भी रद्द किया गया था।

हाल ही में इस विरोध के चलते और लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पाकिस्तान के सीरियल दिखाए जाने वाले एक चैनल को भी बंद करने का फैसला लिया गया। ऐसा नहीं है कि इस विरोध से केवल कुछ कलाकारों पर ही असर पड़ रहा है बल्कि सिनेमा जगत में इन पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध के चलते हलचल साफ तौर पर देखने को मिल रही हैं। बॉलीवुड के निर्देशक करन जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद को कास्ट किया है जिसके चलते फिल्म के रिलीज को लेकर भी आने वाले समय में मुसीबत खड़ी हो सकती है। करन जौहर के अलावा शाहरुख खान की फिल्म रईस की रिलीज पर भी विरोध होने की संभावना बढ़ सकती है क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार माहिरा काम कर रही हैं।

shipra-saxena (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

23 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

बारामूला हमले में शहीद हुए जवान नितिन यादव का हुआ अंतिम संस्कार

shipra saxena

दिल्ली में अधिकारों की लड़ाई पर 31 जनवरी को फैसला

Rahul srivastava