Uncategorized

आठवें वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में अमेरिका होगा साझेदार देश

वाशिंगटन। अगले वर्ष 10 से 13 जनवरी तक गुजरात के गांधीनगर में चलने वाले आठवें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में अमेरिका ने साझेदार देश बनने की सहमति दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यहां शुक्रवार को अपने दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की सहायक विदेशमंत्री निशा विस्वाल ने गुजरात के दिल्ली स्थित रेजीडेंट कमिश्नर भरत लाल और उनके साथ भारतीय दूतावास के प्रभारी राजदूत तरनजीत सिंह संधु के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 15 सितंबर को बैठक की मेजबानी की थी।”

किर्बी ने कहा, “सहायक मंत्री ने गुजरात को नवाचार, टिकाऊ आर्थिक विकास और सुधार के लिए एक मॉडल राज्य बनाने के रेजीडेंट कमिश्नर के प्रयासों की सराहना की।”

उन्होंने यह भी घोषणा की कि अमेरिका वर्ष 2017 के ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ में एक साझेदार देश के रूप में शामिल होने का इरादा रखता है। यह गुजरात सरकार का हर दो वर्ष में होने वाला निवेशक सम्मेलन है, जो दुनिया भर के शीर्ष उद्योगपतियों, निवेशकों, निगमों, विचारकों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाता है।

इस बैठक में अमेरिका की ओर से शामिल होने वाले लोगों में अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष सहायक पीटर लावोय, अमेरिकी वैश्विक बाजार मामलों के वाणिज्य विभाग के सहायक मंत्री अरुण कुमार, आर्थिक एवं व्यापारिक मामलों के सहायक मंत्री चार्ल्स रिवकिन और वाणिज्यिक एवं व्यावसायिक मामलों के विशेष प्रतिनिधि जायद हैदर ने भाग लिया।

अगले वर्ष होने वाले सम्मेलन के केंद्र में मुख्य तौर पर ‘सस्टेनेबल इकोनॉमिक एंड सोशल डेवलपमेंट’ यानी टिकाऊ आर्थिक एवं सामाजिक विकास रहेगा।

सम्मेलन की वेबसाइट के अनुसार, यह दुनिया भर में भविष्य में विकास और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कॉरपोरेट जगत से राज्यों एवं सरकारों, मंत्रियों, कॉरपोरेट जगत के नेताओं, वरिष्ठ नीति निर्माताओं, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा व शोध प्रमुखों को साथ लाएगा।

यह क्षेत्रीय निवेशक मेले से अलग है। इसका पहली बार 2003 में आयोजन हुआ था। दो साल पर होने वाला यह सम्मेलन विचारों के आदान-प्रदान, ज्ञान साझा करने, नेटवर्किंग, व्यापार के नए अवसरों की तलाश, सहयोग करार पर हस्ताक्षर और साझेदारी के साथ कुछ मौजूदा वैश्विक चुनौतियों को पूरा करने का बड़ा और अनोखा मंच बन गया है।

Related posts

मीडिया पर एकाधिकार करने की कोशिश में भाजपा सरकार: अधीर रंजन चौधरी

bharatkhabar

वोट डालने के बाद बोले पीएम मोदी: आतंकवाद की शक्ति IED है और लोकतंत्र की शक्ति ‘वोटर ID’

bharatkhabar

उत्तराखंड: CM तीरथ सिंह रावत ने पूर्व CM भुवन चंद्र खंडूरी से की मुलाकात

Saurabh