पर्यटन

धर्म के साथ साथ प्रकृति का नजारा दिखाता है अल्मोड़ा

almoda धर्म के साथ साथ प्रकृति का नजारा दिखाता है अल्मोड़ा

देहरादून। उत्तराखंड घूमने के दृश्य से बेहद खास माना जाता है। ये अल्मोड़ा जिले का मुख्यालय हैभी है। वैसे तो उत्तराखंड में घूमने के लिए नैनीताल, मसूरी, देहरादून जैसी की जगहं हैं, लेकिन अल्मोड़ा में भी आपको घूमने के लिए बेहतरीन चीजें मिल जाएंगी।

 

 

almoda धर्म के साथ साथ प्रकृति का नजारा दिखाता है अल्मोड़ाप्राकृतिक सौंदर्य और आकर्षक मौसम अल्मोड़ा को एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाते हैं।अल्मोड़ा में घूमने जाने के लिए सबसे बढ़िया समय मार्च से लेकर अक्टूबर तक का होता है। एक हिल स्टेशन होने के नाते, अल्मोड़ा साल भर में गर्म जलवायु का अनुभव करता है। गर्मियों के महीनों में सुखद होता है, जबकि सर्दियों का महीना बेहद ठंडा होता है।

अल्मोड़ा में घूमने की सबसे बेस्ट जगह में है रुद्रेश्वर मंदिर, कसर देवी मंदिर, जगेश्वर मंदिर, बिन्सार महादेव मंदिर। धार्मिक स्थल के साथ-साथ यहां स्पोर्टस लवर के लिए भी बेहतरीन जगह हैं अल्मोड़ा।स्पोर्टस के लिए ट्रेकिंग, माउंटन बाईकिंग, माउंटन हाईकिंग का आनंद लिया जा सकता है।

Related posts

इतिहास के माथे पर, खून से लथपथ, एक युद्धस्थल

Trinath Mishra

मुंबई वालों पर मंहगाई की दोहरी मार, इन स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट हुए महंगे

Sachin Mishra

हिमाचलः शिमला में पानी की कमी का असर जनता के अलावा शिमला के पर्यटन कारोबार पर भी देखा गया है

mahesh yadav