यूपी

मेरठ में पकड़ा गया शराब से लदा ट्रक

Meerut मेरठ में पकड़ा गया शराब से लदा ट्रक

मेरठ की खरखौदा थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ा गया और उसमे रखी हरियाणा में मार्का की 1100 पेटियां बरामद की। पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। शराब को हरियाणा से मेरठ लाकर सप्लाई किया जा रहा था।

Meerut

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रवीण रंजन ने बताया कि एसएसपी के निर्देशनुसार जनपद मेरठ में अवैध शराब को पूरी तरह से प्रतिबंधित किये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मोहद्दीनपुर रोड पर एक डिग्री कॉलेज के पास से दस टायरा ट्रक को रोका गया और उसमे से 1100 पेटी अवैध शराब नैना विस्की , इंपैक्ट एंव रॉयल स्टाइल मार्का को बरामद किया व अभियुक्त सतीश जो कि हरियाणा का रहने वाला है को गिरफ्तार किया हालांकि मौके से मुख्य आरोपी पाशा सहित 5 अभियुक्त फरार हो गए।

कड़ी गई शराब की कीमत 42 लाख रूपये है। पुलिस ने बताया मुख्य आरोपी पाशा ये पूरा नेटवर्क चलता है और हरियाणा से ये लोग शराब को ट्रक में शराब लादकर तिरपाल से ढक कर उसे मेरठ में लाकर जगह जगह अपने डिस्ट्रीब्यूटरों को सप्लाई या करते थे। फिलहाल पुलिस ने मामले आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।

Related posts

कोतवाल के सामने हाथ जोड़कर बोले भाजपा विधायका, ‘क्यों चाहते हो बीजेपी को हरवाना?’

Shailendra Singh

परिश्रम की बूंदों से हुआ सिलाई केंद्र का शुभारम्भ, 16 सिलाई केंद्रों का किया उदघाटन

Rahul

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार को दी सख्त हिदायत, कहा- यौन उत्पीड़न को लेकर बने कानून

Shailendra Singh