मनोरंजन featured

25 साल पुरानी इस चीज का अक्षय कुमार आज भी उड़ाते हैं मजाक, सैफ ने बताया राज

सैफ अली खान और अक्षय कुमार

नई दिल्ली।  सैफ अली खान और अक्षय कुमार बॉलीवुड में काफी पंसदीदा कलाकारों में एक हैं जो कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी दमदार फिल्में की हैं। लेकिन आज हम आपको दोनों का एक ऐसा राज बताने जा रहे हैं जो आपको नहीं पता होगा। जी हां…आपको बता दें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार सैफ की एक बात का मजाक आज भी उड़ाते आ रहे हैं। जिसकी वजह से सैफ कई बार शर्मिंदा भी हो चुके हैं।

सैफ अली खान और अक्षय कुमार
सैफ अली खान और अक्षय कुमार

दरअसल सैफ अली खान की फिल्म ‘आशिक आवारा’ 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सैफ के साथ ममता कुलकर्णी मुख्य भूमिका में थीं। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया कि इस फिल्म के एक गाने पर अक्षय कुमार आजतक उनका मजाक उड़ाते हैं। यह गाना सैफ अली खान पर ही फिल्माया गया था।

अक्षय इस गाने को लेकर मेरा मजाक उड़ाते हैं

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने कहा- ‘मैंने 90 के दशक में आशिक आवारा नाम की फिल्म की थी। इस फिल्म में ‘मैं हूं आशिक’ गाना किया था। यह गाना सुपरहिट हुआ था लेकिन अक्षय इस गाने को लेकर आज भी मेरा मजाक उड़ाते हैं। जब यह गाना रिलीज हुआ था अक्षय ने फोन किया था और लगातार हंसते जा रहे थे।

अक्षय ने कहा था कि मैं इस गाने में क्या कर रहा हूं। वह इस गाने को मेरा मास्टरपीस कहते हैं। हाल में ही हम लोग मिले थे और फिर से इसी गाने से जुड़ी बात हुई थी।’ आपको बता दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए अब तक करीब 25 साल हो गए हैं। वहीं अक्षय कुमार और सैफ की बात करें तो यह दोनों एक्टर एक साथ अब तक 6 फिल्में कर चुके हैं। इन फिल्मों के नाम कीमत, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, ये दिल्लगी, टशन, आरजू और तू चोर मैं सिपाही हैं।

ये भी पढ़ें:-

सैफ अली खान की इस चीज से इतना चिढ़ते हैं तैमूर, बयां किया दर्द

सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह की हालत, ठेले पर करनी पड़ रही है शॉपिंग

Related posts

गौरी खान ने ‘छोटे बादशाह अबराम’ के जन्मदिन पर पोस्ट की क्यूट तस्वीर, साथ में लिखा ये खूबसूरत मैसेज

rituraj

स्‍वतंत्र देव सिंह का भावुक ट्वीट, बताया ‘बाबूजी’ को सच्ची श्रद्धांजलि देने का रास्‍ता   

Shailendra Singh

Ban on PFI: टेरर फंडिंग में PFI पर पांच साल का बैन, सहयोगी संगठनों पर भी कसा शिकंजा

Rahul