Breaking News featured यूपी

सुल्तानपुर में अखिलेश ने किया दावा, जनता चाहती है सपा की सरकार

akhiesh yadav सुल्तानपुर में अखिलेश ने किया दावा, जनता चाहती है सपा की सरकार

सुल्तानपुर। यूपी के रण में सुल्तान पुर से चुनावी रैलियों की शुरूआत करने वाले अखिलेश यादव यहां पर जनता से रूबरू हो रहे हैं। जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सुल्तानपुर की जनता मन बना चुकी है इस बार चुनाव में वो साइकिल को ही वोट देगी। जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश ने पार्टी के प्रत्याशी अरूण वर्मा को वोट दिलाने की अपील की।

akhiesh yadav सुल्तानपुर में अखिलेश ने किया दावा, जनता चाहती है सपा की सरकार

केंद्र सरकार को बनाया निशाना

मोदी द्वारा दिए गए अच्छे दिन के नारे पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोई बताएगा अच्छे दिन कहां है। सिर्फ घोषणा पत्र में दावे करने से अच्छे दिन नहीं आ जाते हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन के नाम पर सिर्फ धोखा दिया गया है। अखिलेश ने सुल्तानपुर रैली ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बजट में केंद्र सरकार यूपी सरकार के कामों की नकल करने में लगी हुई है।

akhiesh yadav plate सुल्तानपुर में अखिलेश ने किया दावा, जनता चाहती है सपा की सरकार

अखिलेश के भाषण की प्रमुख बातें

समाजवादी के करनी और कथनी में नहीं है कोई अंतर

गरीबों को समाजवादी पेंशन का लाभ मिल रहा है।

जनता ने साइकिल को जीतने का मन बना लिया है।

100 नंबर डायल कीजिए और जल्द ही पुलिस आपके दरवाजे पर खड़ी मिल सकती है।

अमेरीका की तरह प्रदेश में रोड बनाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से सरकार बनने पर एक करोड़ लोगों को एक हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी।

कांग्रेस के साथ मिलकर 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार दिल्ली के करीब से चुनाव शुरू हुआ है और लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार भी समाजवादी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वैसे तो हम अकेले ही 250 जीत रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस के साथ आने से हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और बहुमत की सरकार बनायेंगे।

मुख्यमंत्री ने सुलतानपुर से अरूण वर्मा को फिर जिताने की अपील की। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि अगर अरुण वर्मा पिछली बार विधायक नहीं बनता तो इसकी शादी भी न हुई होती। उन्होंने कहा कि अगर कोई जीतेगा यहां से तो साइकिल वाला जीतकर जाएगा। यहां तो बहुत बाद में चुनाव है, असली तापमान तो पहले चरण में है। सोचिए जब यहां ऐसा माहौल है तो पहले दौर में कैसा तापमान होगा।
खजांची का किया जिक्र

Related posts

कोच्चि-मेंगलुरु गैस पाइपलाइन का उद्घाटन, पीएम मादी ने एक-एक कर गिनाए फायदे

Aman Sharma

मोहन भागवत की सरकार को खरी-खरी, कदम डगमाए तो संघ देगा सलाह

bharatkhabar

गौरी के हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा, हत्यारों के खिलाफ सबूत मिले हैं: कर्नाटक मंत्री

Rani Naqvi