Breaking News देश

अखिलेश यादव की सूबे को सौगात, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

akhilesh yadav 1 अखिलेश यादव की सूबे को सौगात, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया आज देश के सबसे लंबे आगरा-लखनऊ 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। इस 6 लेन वाले एक्सप्रेस वे का इनॉग्रेशन उन्नाव जिले के बांगरमऊ में किया जाएगा। बता दें कि ये आयोजन सपा के प्रमुख के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले किया जा रहा है जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने खास इंतजाम किए है। वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे मुलायम सिंह यादव अपने बेटे और यूपी के मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं को अपने जन्मदिन पर पार्टी में वापसी कर सकते हैं जिनमें उदयवीर सिंह को छोड़कर बाकी सभी को दोबारा पार्टी से जुड़ने का मौका दिया जाएगा।

akhilesh-yadav

लोगों को होगी सुविधा:-

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिजवे का निर्माण 23 माह के रिकॉर्ड समय में किया गया है। एक्सप्रेस-वे आगरा से शुरू होकर जनपद फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर तथा उन्नाव होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगा। एक्सप्रेस-वे परियोजना की खास बात ये है कि 10 जिलों के 232 गांवों में लगभग 3500 हेक्टेयर भूमि 30 हजार 456 किसानों से आपसी सहमति से बिना किसी विवाद के क्रय की गई है।

akhilesh

11 फाइटर प्लेन एक्सप्रेस-वे से भरेंगे उड़ान:-

भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के आपातकाल में ऑपरेशन के लिए एक्सप्रेस-वे पर देश के पहले एयर स्ट्रिप का भी निर्माण किया गया है। जिसके तहत लखनऊ-दिल्ली का सफर तय करने में पहले की अपेक्षा काफी कम समय लगेगा। खबर के मुताबिक सोमवार को भारतीय वायु सेना के 11 फाइटर प्लेन इस पर लैंड करेंगे। टेक ऑफ और लैंड करते समय तिरंगे का धुंआ छोड़ेगे।प्रवक्ता ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माध्यम से लखनऊ से आगरा की दूरी लगभग साढ़े तीन घंटे में तथा आगे दिल्ली तक की दूरी मात्र पांच से छह घंटे में तय की जा सकेगी। एक्सप्रेस-वे से यात्रा करने से समय में बचत के साथ-साथ वाहनों के इंधन की खपत में भी कमी आएगी।

fighter-plane

Related posts

नोटबंदी के खिलाफ नए साल की पहली तारीख को सड़क पर उतरेगी ममता

shipra saxena

गुजरात जनादेश: सीएम विजय रूपानी ने जीत की दर्ज

piyush shukla

रियायती एलपीजी दो रुपये महंगा, विमान ईंधन 3.8 फीसदी सस्ता

bharatkhabar