यूपी

विश्व बाल दिवस पर अखिलेश शुरू करेंगे बैग वितरण योजना

akku 2 विश्व बाल दिवस पर अखिलेश शुरू करेंगे बैग वितरण योजना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा के स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। लोक भवन में होने वाले इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क बैग वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले प्रधानाध्यापकों तथा सहायक अध्यापकों को सम्मानित करेंगे। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला पाए गरीब परिवारों के बच्चों के लिए यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें तथा कॉपियों की व्यवस्था कराने के लिए प्रति छात्र पांच हजार रुपये की वित्तीय सहायता की योजना का लोकार्पण भी करेंगे। वर्ष 2016-17 में 17,138 बच्चों का प्रवेश कराया गया है, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

akku

प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में अच्छा कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसी क्रम में ऑरबिंदो सोसाइटी के सहयोग से शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के रूप में एक अनूठी पहल की गई है। इसके तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक लाख प्रधान अध्यापकों, चार लाख सहायक अध्यापकों तथा एक हजार शिक्षा अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया है। इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले प्रधानाध्यापकों तथा सहायक अध्यापकों को कल मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे।

Related posts

UP Election: प्रस्तावकों के जरिये सीएम योगी ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश

Neetu Rajbhar

योगी राज में नहीं सुधरता पुलिस प्रशासन

Pradeep sharma

शर्मनाक: लाइलाज बिमारी से झूझती मां को बेटे ने जंजीरों से बांधा, खाने को नहीं देता खाना

Breaking News