यूपी featured

बुंदेलखण्ड से चुनाव लड़ने को तैयार हैं अखिलेश यादव

akhliesh yadav 3 बुंदेलखण्ड से चुनाव लड़ने को तैयार हैं अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी घमासान के बीच अखिलेश यादव बुंदेलखण्ड से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए है। अखिलेश ने वहां से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव बुंदेलखण्ड के लोगों को भेजा है। शुक्रवार को अखिलेश ने एक समारोह में बोलते हुए कहा कि वर्तमान में वह विधान परिषद के सदस्य हैं, अगर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा जाता है तो वह बुंदेलखण्ड से चुनाव लड़ेंगे। वैसे भी बुंदेलखण्ड से अब तक कोई मुख्यमंत्री नहीं बना है।

ये भी पढ़ेंः सपा बनेगी कांग्रेस की डूबती नांव का सहारा…!

akhliesh-yadav-2

पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार

अखिलेश ने इस दौरान एक बार फिर दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में सपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, क्योंकि प्रदेश की जनता उनके विकास के कामों से प्रभावित हुई है।

नोटबंदी को बनाया निशाना

अखिलेश ने मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले के बारे में बोलते कहा कि प्रदेश की जनता नोटबंदी से परेशान है इसलिए भाजपा को वोट नहीं देगी। इस दौरान संवाददाताओं ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में पूछा तो अखिलेश ने कहा कि सपा अकेले सरकार बनाने में सक्षम है लेकिन कांग्रेस साथ आती है तो उन्हें राज्य में 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

Related posts

मुंबई वालों पर मंहगाई की दोहरी मार, इन स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट हुए महंगे

Sachin Mishra

शरद यादव से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज

mahesh yadav

भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने केजरीवाल को दी गालियां

shipra saxena