featured देश बिहार राज्य

मुजफ्फरपुर कांडः तेजस्वी यादव के खिलाफ मंत्री सुरेश शर्मा ने दर्ज करवाया मानहानि का केस

तेजस्वी यादव

पटनाः नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा दर्ज करवाया है। यह मुकद्दमा मंत्री ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में उनका काम घसीटने पर दर्ज करवाया है।

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

29 अगस्त को होगी सुनवाई

इस मुकद्दमे पर सुनवाई 29 अगस्त को होगी। मंत्री का कहना है कि मुजफ्फरपुर कांड से उनका कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद राजनीति करने के कारण तेजस्वी यादव उनका नाम इस कांड में खींच रहे हैं।

उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया

मंत्री के अधिवक्ता अरविंद कुमार ने बताया कि इसे लेकर तेजस्वी को 28 जुलाई को वकालतन नोटिस भेजा गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और उन्होंने ना ही अपनी बयानबाजी पर कोई लगाम कसी।

इस्तीफे की मांग की जा रही है

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ मंत्री सुरेश शर्मा का नाम जोड़ा जा रहा था जिसके बाद से लगातार तेजस्वी यादव द्वारा मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

Related posts

अयोध्याः विवादित जगह पर नमाज पढ़ने की याचिका को खारिज करते हुए HC ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

mahesh yadav

यूपी में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को मिला अपार समर्थन

Shailendra Singh

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज, नए अध्यक्ष की हो सकती है नियुक्ति

Neetu Rajbhar