featured देश पंजाब मध्यप्रदेश राज्य

AAP से इस्तीफा देने के बाद फुल्का ने कमलनाथ को जेल भिजवाने का किया ऐलान

वकील और नेता एच एस फुल्का AAP से इस्तीफा देने के बाद फुल्का ने कमलनाथ को जेल भिजवाने का किया ऐलान

पंजाब के वरिष्ठ नेता और वकील एच. एस. फुल्का ने आज आम आदमी पार्टी से इस्तीफा है। इसके साथ ही पुल्का ने ऐलान कर दिया है कि कमल नाथ को जेल भेजने के लिए सन 84 दंगा के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। अब उनका लक्ष्य मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ को जेल भिजवाना है। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एच. एस. फुल्का ने कहा कि वे जल्द ही अन्ना हजारे के आंदोलन की तर्ज पर पंजाब में एक सामाजिक आंदोलन शुरू करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फुल्का ने आम आदमी पार्टी के साथ अपने सफर पर विस्तार से चर्चा की।

वकील और नेता एच एस फुल्का AAP से इस्तीफा देने के बाद फुल्का ने कमलनाथ को जेल भिजवाने का किया ऐलान
AAP से इस्तीफा देने के बाद फुल्का ने कमलनाथ को जेल भिजवाने का किया ऐलान

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने किया 5 उम्मीदवारों का ऐलान

गौरतलब है कि फुल्का ने कहा, पिछले पांच साल के राजनीतिक करियर में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। फुल्का ने आम आदमी पार्टी के गठन पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि 2012 में करप्शन के खिलाफ पैदा हुए आक्रोश को राजनीतिक दल में बदलना गलत था। उन्होंने कहा कि यही वजह रही कि कई ईमानदार लोगों ने पार्टी छोड़ दी। फुल्का ने कहा कि करप्शन से सीधा टकराने के लिए फिर से एक अन्ना की आवश्यकता है। फुल्का ने 1984 सिख विरोधी दंगों पर बोलते हुए कहा कि सिख दंगों के दोषी और पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को जेल भिजवाना उनकी जिंदगी का मिशन था।

इसे भी पढ़ेंःMP: आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, आलोक अग्रवाल ने दी जानकारी

पुल्का ने कहा कि ये फाइट खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “अभी भी बड़े बड़े दरिंदे बाहर हैं। जगदीश टाइटलर और कमलनाथ जैसे लोग हैं। मैं सुनिश्चित करुंगा कि कमलनाथ और टाइलटर भी जेल जाएं”। मालूम हो कि फुल्का साल 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों की कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को पिछले महीने अदालत ने दोषी ठहराया था।

आपको बाता दें कि एच.एस. फुल्का ने कहा कि अन्ना हजारे ने जैसा मूवमेंट खड़ा किया था वैसा फिर से शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने हा कि कई समाजसेवी जो आम आदमी पार्टी के साथ वो आज उनसे अलग हैं। बहुत वकील हैं जो मुफ्त में वकालत करते हैं, बहुत डॉक्टर फ्री में प्रैक्टिस करते हैं। ऐसे लोगों को साथ मिलाकर फिर से अन्ना हजारे जैसा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसकी उम्मीद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से है। फुल्का ने कहा कि लोग उनको कह रहे हैं कि आप कहीं से भी लोकसभा चुनाव में लड़ेंगें जीत जाएंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगें।

Related posts

शिक्षिकाओं ने टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे होने का लगाया आरोप

Samar Khan

लखनऊ: मायावती ने ट्वीट कर सरकार को घेरा, कहा देश में हर तरफ महंगाई छाई हुई

Shailendra Singh

बिहार: अगले सोमवार तक मानसून दे सकता है दस्तक, बिहार में जारी है उमस भरी गर्मी

Ankit Tripathi