यूपी

बूचडखानों पर प्रशासन की छापेमारी, सभी मीट शॉप पर पर्दा लगाने का निर्देश

7412 बूचडखानों पर प्रशासन की छापेमारी, सभी मीट शॉप पर पर्दा लगाने का निर्देश

फैजाबाद। प्रदेश में जहा योगी सरकार ने बुचडखानों को बंद किये जाने का निर्देश दे दिया है वही इन्ही के आला अधिकारी अब बुचंडखानों को अवैध ना बता कर महज एक मीट शॉप बता रहे है। फैजाबाद के कसाबबाड़ा इलाके में सालो से चल रहे बूचडखाना पर आज आखिर में प्रशाशन ने छापा मारा जिसके बाद बूचडखाने के लाइसेंस की भी जांच पड़ताल की।

7412 बूचडखानों पर प्रशासन की छापेमारी, सभी मीट शॉप पर पर्दा लगाने का निर्देश

काफी देर तक जांच पड़ताल के बाद शहर के बीचो बीचो बने बुचडखानों पर अपने सुर बदल लिए और यह कहते हुए नजर आये कि यह महज एक मीट शॉप है, वही छापा मारने पहुचें योगी सरकार के अधिकारी ने कहा कि इस तरह के मीट शॉप के लिए बाकायदा सरकार द्वारा लाइसेंस लिया जाता है जिसमे स्थानीय लोगो की सहमती से लाइसेंस जारी किया जाता है। इतना ही नही प्रशासन ने गोलमोल बातें करते हुए यहाँ तक कह दिया कि उन्ही बूचडखानो को सील किया जा रहा है जिनके लिए आपत्ति आ रही है। प्रशासन ने कहा कि सभी मीट शॉप पर पर्दा लगाने का निर्देश जारी किया गया है साथ ही रॉ मेटेरियल को फेकने की भी सुविधा प्रदान की जाएगी।

 -फैजाबाद संवाददाता

 

Related posts

बलिया में रागिनी के हत्यारे का भगवा पोस्ट

Pradeep sharma

किर्गिस्तान के राजदूत असिन लसेव ने की सहारनपुर जेल में बंद किर्गिस्तान के जमातियों से मुलाकात

Rani Naqvi

‘भाजपा के लिए अयोध्या में राम मंदिर कभी भी चुनावी एजेंडा नहीं रहा’- महेंद्रनाथ पांडे

rituraj