दुनिया वीडियो

सिंगापुर में आपातकाल लैंडिंग के दौरान जहाज में आग लगी (वीडियो)

Singapur Airlines सिंगापुर में आपातकाल लैंडिंग के दौरान जहाज में आग लगी (वीडियो)

सिंगापुर। सिगापुर के विमान सिंगापुर एयरलाइंस (एआईए) में सोमवार को चांगी हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग के दौरान आग लग गई। सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एआईए की उड़ान संख्या एसक्यू368 तड़के 2.05 बजे सिंगापुर से इटली के मिलान के लिए रवाना हुई थी।

पायलट ने दो घंटे की उड़ान के बाद इंजन की समस्या से अवगत कराया। इसके बाद उड़ान को सिंगापुर के लिए मोड़ दिया गया। विमान सुबह सात बजे चांगी हवाईअड्डे पर उतरा, जिसके तुरंत बाद विमान के दाहिने पंख में आग लग गई।

प्रशासन के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विमान में सवार यात्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो के मुताबिक, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

(आईएएनएस)

Related posts

ब्रिटेन के स्कूल ने हिजाब पर रोक लगाने का फैसला लिया वापस

Rani Naqvi

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 28.64 करोड़ के पार, 54.2 लाख से अधिक हुई मौत

Neetu Rajbhar

अफगानिस्तान को मिलने वाली गेहूं की पहली खेप को सुषमा ने दिखाई हरी झंडी

Breaking News