featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान: सीएम वसुंधरा से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल,वसुंधरा को पोस्टर में बनाया मां दुर्गा

नई दिल्ली: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जुड़ा एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पोस्टर में वसुंधरा राजे को दुर्गा मां का रूप दिया गया है और महिसासुर के रूप में कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व वित्तमंत्री प्रद्युमन सिंह को दिखाया गया है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म है कि वसुंधरा राजे झलरापाटन के साथ-साथ धौलपुर के राजाखेड़ा से भी चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसे में राजे समर्थकों में कौन बनेगा सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता बनने की होड़ लगी हुई है। यह फोटो राजखेड़ा के ही बीजेपी जिला पंचायत समिति सदस्य बाचाराम बघेल ने पोस्ट की है।

 

vasundhra राजस्थान: सीएम वसुंधरा से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल,वसुंधरा को पोस्टर में बनाया मां दुर्गा

 

ये भी पढें:

 

सीपीसीबी ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने की जताई आशंका
उत्तराखंडः दो राज्यों के पूर्व सीएम ND तिवारी ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली आखिरी सांस

सीएम वसुंधरा राजे को दुर्गा के रूप में दिखाने वाला यह पोस्ट आजकल सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें कांग्रेस के पूर्व वित्तमंत्री और वर्तमान विधायक प्रद्युमन सिंह को राक्षस के तौर पर दिखाया गया है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- ‘शत्रु नाश कीजै महारानी’। इस तस्वीर में शेर पर सवार दुर्गा के रूप में सीएम वसुंधरा राजे के दस हाथ दिखाए गए हैं और हाथों में गदा, भाला, त्रिशूल आदि शस्त्र हैं। असुर के रूप में दिखाए गए पूर्व मंत्री एवं राजाखेड़ा से वर्तमान विधायक प्रद्युमन सिंह का संहार करते हुए दिखाया गया है।

 

आपको बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान होने वाले हैं और आचार संहिता लगने के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट डालने का दौर तेजी से शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा जिला पंचायत समिति सदस्य बाचाराम बघेल ने फेसबुक पर यह विवादास्पद पोस्ट डाल दिया है जिससे कांग्रेसी परेशान हैं। कांग्रेस चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने की तैयारी कर रही है।

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात के बाहर कपल को धमकाता और तमंचा लहराता दिखा पूर्व सांसद का बेटा
#ME too: एमजे अकबर की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में सुनवाई आज

Related posts

चौथे चरण के चुनावी प्रचार में जुटी पार्टियां, आज भी होगी रैलियों की होड़

shipra saxena

भारतीय वायुसेना के पायलट और देश के नायक अभिनंदन वर्थमान लौटे भारत

bharatkhabar

क्या मुंबई में तीसरी लहर का कहर समाप्त? कोरोना मामलों में अचानक कमी का क्या है मतलब, जानें विशेषज्ञों की राय

Neetu Rajbhar