उत्तराखंड

पौड़ी में फटा बादल, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Pauri पौड़ी में फटा बादल, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

पौड़ी। उत्तराखंड में हो रही बारिश आफत का सबब बनी है। पौड़ी जिले के मरखोला गांव में बादल फटने से दो परिवारों का मकान बह गया। बादल के फटने से मरखोला गांव का एक मकान मलवे से पूरी तरह बह गया था जिसके बाद घर के अंदर रहे एक ही परिवार के 7 लोग मलबे में दबकर जिंदा दफन हो गए।

Pauri

गांव में कई घरों में मलबा घुसने से नुकसान हुआ है। यही नहीं मलबा आने से पौड़ी-श्रीनगर मार्ग बाधित हो गया। जगह जगह रास्ते खराब होने के कारण जिला प्रशासन की टीम को 2 घंटे बदले 6 घंटे रास्तों में फसा रहना पड़ा जिसके बाद रात 2 बजे जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आपना सर्च आपेशन शुरु किया।

बता दें कि बारिश के चलते नदियों का वेग भी भयभीत कर रहा है। ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान के करीब बह रही है, जबकि हरिद्वार में चेतावनी रेखा के करीब।

Related posts

पीएम मोदी केदारनाथ दौरा : आदि शंकराचार्य की प्रतिमा और विकास परियोजनाओं का किया अनावरण, जानें जनसभा में पीएम मोदी ने क्या कहा

Neetu Rajbhar

उत्तराखंड के उत्पादों को ब्रांड बनाने में मदद करेगा नाबार्ड

Samar Khan

उत्तराखण्डः रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने किये बाबा केदारनाथ के दर्शन- ए.डीजीपी

mahesh yadav