दुनिया

इराक में आईएस के 33 आतंकवादी ढेर

ISIS इराक में आईएस के 33 आतंकवादी ढेर

बगदाद। इराक के सुरक्षा बलों द्वारा गुरुवार को सलाहुदीन प्रांत के शिरकत शहर में चलाए गए अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 33 आतंकवादी मारे गए। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों के हवाले से कहा कि सरकारी सैनिकों और सुन्नी अर्ध सैनिक कबायली सेनाओं ने अमेरिकी गठबंधन और इराकी विमानों द्वारा बगदाद से 280 किलोमाटर दूर शिरकत के मध्य भाग में प्रवेश किया और स्थानीय सरकारी परिसर, मुख्य अस्पताल भवन और पुलिस मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया।

isis

सूत्र ने कहा कि शिरकत शहर में छिटपुट झड़पें जारी है। शहर को मुक्त कराने के लिए यह अभियान मंगलवार को शुरू किया गया। सलाहुद्दीन प्रांत पूरी तरह से आईएस के कब्जे में है। इराक के उत्तरी प्रांत निनिवेह के मोसूल में आईएस का गढ़ है।

मोसूल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। जहां इराक के उत्तरी और पश्चिमी इलाके में जून 2014 से आईएस का कब्जा है।

Related posts

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ आत्मघाती हमला,10 लोगों की मौत

rituraj

सात साल बाद चीन से इस मामले में बहुत आगे होगा भारत

Rani Naqvi

येरूशलम मामला: ट्रंप ने दी यूएन के सदस्य देशों को धमकी, कहा- आर्थिक मदद कर देंगे बंद

Breaking News