Breaking News featured देश

32 लाख डेबिट कार्ड्स का डेटा चोरी, धारकों से पिन बदलने कीअपील

atm block 32 लाख डेबिट कार्ड्स का डेटा चोरी, धारकों से पिन बदलने कीअपील

नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन में जहां लोग शॉपिंग करने के लिए कैश की बजाय अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं वहीं ऐसी खबरें आ रही है कि देशभर में लगभग अलग-अलग बैंकों के 32 लाख डेबिट कार्ड्स की जानकारी और पिन नंबर चोरी हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार ऐसा मालवेयर वाले एटीम मशीन से पैसे निकालने की वजह से ये पिन नंबर हैक हुए है जिनमें एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, येस बैंक और एक्सिस बैंक के एटीएम शामिल है। जिसके चलते आनन -फानन में देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई और उसके सहयोगी बैंकों ने करीब 6 लाख 25,000 डेबिट कार्ड्स को ब्लॉक कर दिया है।

atm_block

डेबिट कार्ड की सुरक्षा में सेंध:-

खबर के अनुसार कार्ड नेटवर्क कंपनियों नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई), मास्टरकार्ड और वीजा ने भारत के तमाम बैंको को इसकी सूचना दी है जिसके चलते बैंको ने ये निर्णय लिया। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर एसबीआई का कहना है कि ये फैसला डेबिट कार्ड से छेड़छाड़ के चलते लिया गया है। इसके साथ ही एसबीआई का कहना है कि ब्लॉक धारकों को नए कार्ड मुहैया कराए जाएंगे। हालांकि उन्होंने कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा है कि उनको इस मामले को लेकर बिल्कुल भी डरने की जरुरत नहीं है। बता दें कि एसबीआई बैंक ने 6 लाख कस्टमर्स के डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।

atm_block_1

बैंक कर रहें है धारकों से अपील:-

जहां एक ओर सुरक्षा में सेंध के चलते बैंको ने एटीएम को ब्लॉक करने का फैसला किया हैं, वहीं कई और बैंकें धारकों से अपना एटीएम पिन बदलने की भी अपील कर रही है ताकि भविष्य में आने वाली किसी भी मुसीबत से आसानी से निपटा जा सके।

atm_block_2

रखें इन बातों का ध्यान:-

– समय-समय पर एटीएम का पिन नंबर बदलते रहें।

– किसी से भी अपना पिन नंबर शेयर न करें।

– एटीएम कार्ड को ज्यादा स्वैप करने से बचें।

– नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हो तो उसका भी नंबर बदले और पासवर्ड किसे से शेयर न करें।

– एटीएम से पैसे निकालने वक्त सावधानी बरतें।

– फ्रॉड काल्स से बचें।

Related posts

अल्मोड़ा: मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी जारी, 6 विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 911 पोलिंग बूथ

Neetu Rajbhar

प्रयागराज: डिप्‍टी सीएम मौर्य ने कहा- चार साल करें विकास और एक साल…   

Shailendra Singh

 नवम्बर तक पूरा हो काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का कार्य-मुख्य सचिव

Shailendra Singh