बिहार

2020 में भाजपा बिहार में बनाएगी सरकार : राय

nityanand rai 2020 में भाजपा बिहार में बनाएगी सरकार : राय

सीवान। बिहार में भाजपा की दो दिवसीय कार्य समिति के पहले दिन नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि 2019 और 20 भाजपा का होगा । उन्होंने कहा कि जहां 2019 में बिहार की चालीसों सीट पर भाजपा का कब्जा होगा वहीं, 2020 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि प्रदेश में भाजपा की गठबंधन सरकार बनी है लेकिन भाजपा की अपनी सरकार बिहार में अभी तक नहीं बनी है।

nityanand rai 2020 में भाजपा बिहार में बनाएगी सरकार : राय

हमारे कार्यकर्ता यह संकल्प लेकर यहां से जाएं कि 2019 और 20 में हम इतने मजबूत होकर आएंगे कि हमें किसी के सहारे की जरुरत प्रदेश से लेकर केंद्र तक न पड़े।उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार गरीबों का सच्चा मसीहा आज केंद्र की गद्दी पर विराजमान है जिसे गरीबों की चिंता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान महागठबंधन सरकार ने प्रदेश को अराजकता के दलदल में धकेल दिया है । बिहार के लोग वर्तमान सरकार से त्रस्त होकर जान बचाने के लिए बिहार से पलायन कर रहे हैं । जब बिहार में राजग की सात वर्षों की सरकार थी वह बिहार के लिए स्वर्णिम काल था । राय ने कहा कि आज वही लोग नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं जो भ्रष्टाचार, नक्सलबाद, आतंकवाद के समर्थक हैं ।

Related posts

आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार को दिया पीएम उम्मीदवार बनाने का ऑफर, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

सरकार में सहयोगी राजद का नीतीश पर हमला जारी

piyush shukla

तेजस्वी यादव ने रचाई शादी, 6 साल पुरानी दोस्त के साथ लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें   

Saurabh