खेल

2018 शीतकालीन खेलों से भी वंचित रह सकते हैं रूसी पैरालम्पिक एथलीट

russian player 2018 शीतकालीन खेलों से भी वंचित रह सकते हैं रूसी पैरालम्पिक एथलीट

मॉस्को। रूस की पैरालम्पिक समिति (आरपीसी) की उपाध्यक्ष रीमा बातालोवा का कहना है कि देश के पैरालम्पिक एथलीटों का 2018 शीतकालीन खेलों में शामिल होना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) ने रूस की सदस्यता बहाली के लिए मानदंड की चर्चा नहीं की है। रूस के पैरालम्पिक एथलीट इस कारण प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और न ही अगले साल होने वाले शीतकालीन खेलों के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने जुलाई में अपने स्वतंत्र आयोग की रिपोर्ट के बाद आईपीसी से रूसी पैरालम्पिक टीम को रियो पैरालम्पिक से प्रतिबंधित करने का आग्रह किया था।

russian player

आईपीसी ने अगस्त में रूस की पैरालम्पिक टीम पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया। समाचार एजेंसी ‘आर-स्पोर्ट’ को दिए बयान के अनुसार, बातालोवा ने कहा, “सबसे मुश्किल बात यह है कि हमें आईपीसी की सदस्यता से वंचित कर दिया गया है। इसका मतलब हम प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और न ही अगले साल शीतकालीन खेलों के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे। उन्होंने हमें हमारी सदस्यता बहाली के लिए प्रक्रिया भी नहीं बताई है।”बातालोवा के अनुसार, आईपीसी का रूस को पैरालम्पिक खेलों से प्रतिबंधित करने का फैसला सबूतों की बजाय मान्यताओं पर आधाकित है। ब्राजील में पैरालम्पिक खेलों का आयोजन सात से 18 सितम्बर तक रियो डी जनेरियो में होगा।

 

Related posts

Ind vs Pak Match Live Streaming: टीम इंडिया ने जीता टॉस, लिया बोलिंग का फैसला

Rahul

हार्दिक पांड्या ने की धोनी की तारीफ़, कहा धोनी मेरे लाइफ कोच

Kalpana Chauhan

हॉकी विश्व लीग फाइनल में भारत ने जीता कांस्य पदक

Rani Naqvi