featured देश राज्य

दिल्ली सहित 16 राज्यों में अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

BARISH दिल्ली सहित 16 राज्यों में अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

नई दिल्ली: देश के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में हैं। केरल के अलावा पहाड़ी राज्यों- हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित 16 राज्यों के कुछ इलाकों में वीरवार और शुक्रवार को तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा 26 अगस्त तक के लिये जारी बारिश संबंधी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश की आशंका व्यक्त की गयी है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

इन इलाकों में आगामी 26 अगस्त तक भारी से भारी बारिश होने के पूर्वानुमान के आधार पर चेतावनी जारी की है। वहीं मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में कल से जारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। राज्य के शेष हिस्सों में कुछ स्थानो पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र में पदस्थ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के अनुसार बारिश की गतिविधियों में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा।

बारिश ने मचाई है केरल में तबाही

आपको बता दें कि बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही केरल में मचा रखी है। अब तक केरल में बारिश की बजह से लगभग 400 लोगों की मौंत हो चुकी है। वहीं कई राज्यों ने केरल सरकार की मदद के लिए देश के कई राज्यों ने आर्थिक सहायता से मदद की है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी केरल की मदद के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है।

Related posts

तापसी पन्नू फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप सहित कई फिल्मी हस्तियों के घर आयकर विभाग की छापेमारी

Saurabh

पंजाब में सालाना 1,200 करोड़ रुपये की बिजली चोरी का सनसनीखेज खुलासा

Trinath Mishra

शहीद केसरी चन्द और शहीद दुर्गामल के नाम पर शीघ्र ही योजनाएं शुरू की जाएंगी: मुख्यमंत्री

Rani Naqvi