featured वायरल

उत्तर कोरिया के बैलस्टिक हमले से निपटने को जापान तैयार

fire उत्तर कोरिया के बैलस्टिक हमले से निपटने को जापान तैयार

टोक्यो। जापान ने बुधवार को कहा है कि उनके देश ने उत्तर कोरिया से होने वाले किसी भी संभावित बैलिस्टिक हमले से तुरंत निपटने के लिये सभी तैयारियां कर ली हैं। अमेरिकी मीडिया ने मंगलवार को अमेरिकी सेटलाइट से प्राप्त जानकारी में कहा था कि प्योंगयोंग जल्द ही अपने पांचवें नाभिकीय हथियार हमले के तहत बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण कर सकता है।

मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिद शुग ने कहा कि जहां तक आत्मरक्षा का प्रश्न है हमने सभी प्रकार के ज़रुरी उपाय कर लिये हैं लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी जा सकती की हमने क्या किया है। उन्होंने कहा कि जापान किसी भी परिस्थिति में उसके नागरिकों पर होने वाले हमलों के लिये तैयार है और वक्त पड़ने पर उचित कार्रवाई करेगा।

जपान के केबिनेट सचिव ने कहा कि हम उत्तर कोरिया कि हर प्रकार की गतिविधि पर सीधे नज़र रखे हुये हैं और मामले में अमेरिका और दक्षिण कोरिया से संपर्क में हैं। तीनों इस विषय पर सियोल में बैठक करेंगे। फरवरी की शुरुआत में जापान के रक्षा मंत्रालय ने अपने सुरक्षा तंत्र को कहा था कि उत्तर कोरिया की मिसाइल दिखाई दे तो उसे तुरंत उड़ा दिया जाए।

Related posts

UP: 24 घंटे में मिले 28287 नए कोरोना मरीज, मगर इससे मिली थोड़ी राहत

Shailendra Singh

30 दिसंबर 2021 का राशिफल: क्या कहती है आपकी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

आपके शहर में कब है चुनाव, यहां से देखें

bharatkhabar