Uncategorized

जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए दीपावली पर भेजें संदेशः वाराणसी से पीएम

Untitled जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए दीपावली पर भेजें संदेशः वाराणसी से पीएम

  • आज सात योजनाएं किसी ना किसी रुप से काशी वालों को दे रहा हूं
  • बिजली के क्षेत्र में क्वालिटी पावर को मिलेगा बढ़ावा
  • पिछले ढाई सालों में रेलवे में हुआ है अभूतपूर्व काम, लोग धन्यवाद के पात्र
  • काशी है सर्व विद्या केंद्र, उसके विरासत को मिला विश्वस्तर पर स्थान
  • वाराणसी सहित सात अन्य शहरो में जल्द दिया जाएगा पाइप लाईन गैस सेवा
  • तीन साल में सभी के घरों में पहुंचेगा गैस चूल्हा
  • योजनाएं अखबार में छपने के लिए, उसे समय पर जनता तक पहुंचाने के लिए होती हैं
  • समय पर काम कर के देने के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार
  • पीएम ने बताया तरीका, 1922 पर मिसकॉल कर बताए तरीके से भेजें सेना को शुभकामनाएं
  • दीपावली के दिन सेना के लोगों को दीवाली का संदेश भेजें सभी लोग
  • सेना के 29 सिंतबर के पराक्रम के रुप में काशी वालो ने मनाया छोटी दीवाली
  • सेना का सम्मान करते हैं काशी वाले, सांसद होन के नाते गौरव होता है

Related posts

जनिए: छठ पूजा में सूरज की पहली किरन को पूजने के पीछे की सच्चाई

Rani Naqvi

पंजाब विस चुनावः कोटकपुरा में आज जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

kumari ashu

बुलंदशहर में अवैध बूचड़खाने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में भिडंत, इंस्पेक्टर की मौत

mahesh yadav